नई दिल्ली :केंद्र सरकार की ओर से पारित कराए गए तीन कृषि कानूनों पर पिछले 13 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली-हरियाणी की सीमा पर सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का हुजूम लगातार जमा हुआ है. आज किसानों ने भारत बंद आहूत किया था, जिसे केंद्र सरकार विफल बता रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज विपक्ष के मंसूबे हारे हैं, और भारत की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने किसान नेताओं और कृषि संगठनों को कई मौकों पर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि सितंबर से 5 दिसंबर तक 33 लाख किसानों ने भारत सरकार को अपने धान बेचा है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष ने सबसे अधिक भ्रम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर फैलाया था, लेकिन वे नाकाम रहे. एमएसपी ऑपरेशंस के तहत बेचे गए 336 लाख मीट्रिक टन धान भारत सरकार ने खरीदा. उन्होंने दावा किया कि पंजाब के 60 फीसदी किसान लाभान्वित हुए हैं.
बकौल स्मृति ईरानी ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये देशभर के किसानों को दिए गए हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार वहां की मंडी तंत्र की सफलता की साक्षी रही है, लेकिन राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विपक्ष गलत तरीके अपना रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अपनी पार्टियों के झंडे लेकर रेल रोक रहे हैं. डंडों के जोर पर मंडियां बंद कराई जा रही हैं, इसलिए उनके मंसूबे विफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों में भय और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल : नकवी
स्मृति ईरानी ने कहा कि कानून के तहत किसानों का संरक्षण हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी. राहुल गांधी और शरद पवार के ट्वीट को लेकर एक सवाल के जवाब में ईरानी ने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि एपीएमसी कानून को भंग करने की बात कही थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस कानून को हाथ तक नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहींं है.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन : केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर
बता दें कि सोमवार को किसान कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता टिकैत ने कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद जनता के समर्थन से सफल होगा. उन्होंने कहा कि बीकेयू कार्यकर्ता दिल्ली-यूपी गाजीपुर सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें- किसान आंदोलन का 13वां दिन, आठ दिसंबर के भारत बंद की हर अपडेट