गांधीनगर :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 'वीआईपी किसान' बताया. राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पंजाब में अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पर एक गद्दी वाली सीट पर बैठे हुए हैं, जिसके बाद ईरानी ने उन पर तंज कसा.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में गांधी कांग्रेस शासित उत्तरी राज्यों में 'खेती बचाओ यात्रा' नाम से कई ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं.
2019 के लोक सभा चुनावों में अमेठी से गांधी को हराने वाली ईरानी ने कहा वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं. उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है.
गुजरात भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय कपड़ा और महिला तथा बाल विकास मंत्री ने गांधी पर उनके इन बयानों के लिए प्रहार किया कि सत्ता में आते ही वह विवादास्पद कानूनों को रद्द कर देंगे.
भाजपा नेता ने दावा किया सत्त्ता में आने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें-ग्लोबल समिट में बोले पीएम मोदी- भारत बने एआई का वैश्विक केंद्र
उन्होंने आरोप लगाया कि संसदीय परंपराओं का सम्मान करना उनकी प्रकृति में नहीं है, क्योंकि कांग्रेस शासित संप्रग सरकार में उन्होंने एक अध्यादेश (दोषी सांसदों को बचाने) को फाड़ दिया था.
ईरानी ने कहा आप उनसे संसद के सम्मान की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने दावा किया कि नए कानून किसानों को अपने उत्पाद किसी को कहीं भी अपनी मर्जी के मुताबिक बेचेने का अधिकार देते हैं, लेकिन कांग्रेस परेशान है, क्योंकि इसकी राजनीति कृषकों को बिचौलियों पर निर्भर रखने की है.
ईरानी ने दावा किया कि लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस उन कानूनों के क्यों खिलाफ है, जिससे किसानों को अपने उत्पादों के लिए उचित और जल्द भुगतान हासिल होगा.
उन्होंने कहा कि किसान की जमीन सुरक्षित हो, जब ऐसा कानून पास हुआ, तो तब कांग्रेस ने इसका समर्थन नहीं किया. देश की जनता भली भांति जानती है कि कांग्रेस के प्रमुख परिवार के प्रमुख सदस्य ने जीवनभर किसानों की जमीन लूटी. वह परिवार क्यों चाहेगा कि किसान की जमीन सुरक्षित रहे.