नई दिल्ली/अमेठी. अपने भाई राहुल गांधी का प्रचार करने अमेठी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. अमेठी में जूते बांटे जाने को लेकर प्रिंयका ने कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार के लिए अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी ने अमेठी की जनता के समक्ष जाकर भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर तंज कसा. उन्होंने कहा अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है. यह अजीब बात है कि स्मृति ने यहां अमेठी में राहुल को अपमान करने के लिए जूते बांटे. यह राहुल का नहीं, बल्कि अमेठी की जनता का अपमान है. स्मृति ने अमेठी की जनता का अपमान किया है. उन्हें लगता है कि यहां की जनता के पास पहनने के लिए जूते नहीं हैं.