अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे के लिए पहुंचने वाले हैं और भारत सरकार उनके ज़ोरदार स्वागत की तैयारियों में लगी है. तीन शहरों के इस दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में, एयरफोर्स वन, 24 फरवरी की दोपहर में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरेगा. प्रोटोकॉल को दरकिनार कर पीएम मोदी हवाई अड्डे पर प्रथम महिला मेलिना और ट्रंप का स्वागत करेंगे. लाखों की संख्या में तो नहीं, लेकिन, हवाई अड्डे से शुरू होने वाले 22 किमी के रोड शो में बड़ी भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस यात्रा के लिए शहर भर में बारह हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. “#मारूअहमदाबाद कहे #नमस्तेट्रंप. #इंडियारोडशो और बड़ा होता जा रहा है. इस 22 किमी के रोड शो के लिये अभी तक एक लाख के करीब लोगों ने पंजीकरण करा लिया है. अहमदाबाद नगर पालिका के कमिश्नर विजय नेहरा ने ट्वीट किया कि भारत की संस्कृति से दुनिया को रूबरू कराने के लिए अहमदाबाद के पास यह एक बेहतरीन मौका है.
सूत्रों के मुताबिक, इस पहले पड़ाव के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें साबरमती आश्रम और लंच के लिए समय रखा गया है. दोनों नेता इस दौरान समाज के अलग अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगे और साथ ही मोटेरा में नए बने स्टेडियम में हाउडी ट्रंप कार्यक्रम में बड़े जनसमूह को संबोधित करेंगे. यह इवेंट पिछले साल अमरीका में हुए हाउडी मोदी की तर्ज पर रखा गया है, जिसमें पहली बार किसी अमरीकी राष्ट्रपति ने दौरे पर अमरीका गए किसी भारतीय प्रधानमंत्री के साथ सार्वजनिक मंच साझा किया था.
सूत्रों ने बताया है कि इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह दोनों दुनिया में प्यार के प्रतीक, ताजमहल में कुछ पल गुजारने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 25 फरवरी को आधिकारिक कार्यक्रमों में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ हॉनर, राजघाट पर पुष्प अर्पण, हैदराबाद भवन में पीएम मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत, लंच, नेताओं से मुलाकात, अमरीकी दूतावास में मीट एंड ग्रीट और ट्रंप की वापसी से पहले राष्ट्रपति का भोज शामिल होंगे. यह अभी साफ नही है कि दोनों नेताओं के साझा बयान के बाद क्या यह दोनों भारतीय और अमरीकी मीडिया के सवालों का जवाब देंगे या नहीं.