नई दिल्ली : सीमा सुरक्षाबल (BSF) के प्रमुख ने यहां कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर अगले साल जुलाई तक स्मार्ट बाड़ लगाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.
बीएसएफ महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से इस परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. उन्होंने कहा कि इसकी पहले की समय सीमा दिसंबर 2019 थी.
जौहरी बांग्लादेश के अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक मेजर जनरल शफीन-उल-इस्लाम के साथ प्रेस वार्ता से इतर बात कर रहे थे.