दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने का काम जुलाई तक पूरा होगा : BSF प्रमुख - भारत-बांग्लादेश जल सीमा

BSF महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने की परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. अब इस परियोजना को अगले साल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.

विवेक कुमार जौहरी ( फाइल फोटो )
विवेक कुमार जौहरी ( फाइल फोटो )

By

Published : Dec 29, 2019, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षाबल (BSF) के प्रमुख ने यहां कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर अगले साल जुलाई तक स्मार्ट बाड़ लगाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.

बीएसएफ महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से इस परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. उन्होंने कहा कि इसकी पहले की समय सीमा दिसंबर 2019 थी.

जौहरी बांग्लादेश के अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक मेजर जनरल शफीन-उल-इस्लाम के साथ प्रेस वार्ता से इतर बात कर रहे थे.

बीएसएफ प्रमुख ने कहा, 'काम क्रियान्वयन करने के चरण में हैं और यह जुलाई 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए.'

पढ़ें-शाह ने ITBP मुख्यालय में चीन सीमा पर संचालन तैयारियों की समीक्षा की

बता दें, बीएसएफ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर धुब्री में 55 किलोमीटर लंबी पट्टी में स्मार्ट बाड़ लगाने पर काम कर रहा है. नदी के प्रवाह पथ में बदलाव के चलते इस सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध प्रवास और मवेशियों की तस्करी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details