पटना :विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार लगातार रैली और सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सारण पहुंचे थे. यहां वे परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए वोट मांग रहे थे. लेकिन उसी वक्त वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. जिसपर नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर भड़क गए. इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं.
परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी में जदयू प्रत्याशी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा संबोधन किया. जनसभा में नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी होने के बावजूद इनके साथ खराब व्यवहार हुआ, इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज हुए.