हैदराबाद : तेलंगाना के शमशाबाद बलात्कार मामले में वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' कर दिया गया है.
दरअसल, साइबरबाद के पुलिस कमिश्नर (सीपी) वीसी सज्जनर ने सुझाव दिया कि पीड़ितों के नाम को 'न्याय के लिए दिशा' कहा जाना चाहिए. पीड़ित के नाम बदलने को लेकर उसके परिवार वालों ने सहमति जताई है.
इसे भी पढ़े- हर ओर एक ही मांग, दरिंदों को जल्द से जल्द मिले फांसी
इस संबंध में सीपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया में पीड़ित के नाम का उल्लेख किसी तरह नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने दिशा के लिए हर एक से न्याय करने का आग्रह किया है.
बता दें, हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर की गुरुवार सुबह शमशाबादक्षेत्र में जली हुई लाश मिली. पुलिस जांच में ये सामने आया कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और उसके बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी गई.