सैन फ्रांसिस्को : वीडियो चैट और वॉइस कॉल प्लेटफॉर्म स्काइप का उपयोग करने वालों को अब पर्सनल कम्प्यूटर (PC), iOS और iPadOS पर बैकग्राउंड ब्लरिंग की सुविधा मिलेगी. हालांकि, एंड्रॉयड सपोर्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
दि वर्ज (The Verge) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा कुछ समय के लिए Skype के डेस्कटॉप संस्करण पर उपलब्ध है.
कोई भी व्यक्ति iPhone या iPad के लिए स्काइप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर सकता है और वीडियो कॉल ऑप्शंस के भीतर बैकग्राउंड ब्लर को प्रभावी कर सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट एक कमरे में यूज़र के चारों ओर सब कुछ धुंधला करने और यूज़र को मुख्य फोकल बिंदु में रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर रहा है.
ब्लर इफेक्ट वीडियो कॉल के दौरान मुख्य शारीरिक हाव-भाव को धुंधला करने से बचने के लिए बालों, भुजाओं और हाथों का पता लगाएगा.
गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा गूगल मीट में भी जल्द ही नया फीचर जुड़ सकता है, जो वीडियो कॉल के दौरान यूज़र्स के बैकग्राउंड को धुंधला कर देगा.
नए डेवपलमेंट विकास को एंड्रॉयड के लिए गूगल मीट संस्करण 41.5 के एपीके टियरडाउन के दौरान देखा गया था.