दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महज 13 साल की उम्र में कैनवास की महारथी बनीं अदिति - sketches of aditi kalyani

अजमेर की रहने वाली 13 साल की अदिति ने स्केच की एक ऐसी सीरीज तैयार की है, जिसकी उम्मीद बड़े कलाकारों से ही की जा सकती है. अदिति कल्याणी ने अपने नन्हे हाथों से 1940 से 1950 के दशक की लगभग सभी अभिनेत्रियों को सम्मान देते हुए उनके स्केच तैयार किए हैं.

महारथी बनीं अदिति
महारथी बनीं अदिति

By

Published : Jan 21, 2021, 7:59 PM IST

अजमेर : भूले-बिसरे यादों में बसी 1940 से 1950 के दौर की सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियों को अदिति ने कैनवास पर उकेर उन्हें जीवंत कर दिया. अपनी प्रतिभा के दम पर अदिति ने स्केच की एक ऐसी सीरीज तैयार की है, जिसकी उम्मीद बड़े कलाकारों से ही की जा सकती है.

कैनवास की महारथी बनीं अदिति

कहते हैं हर शख्स में कोई न कोई प्रतिभा होती है. जरूरत है उस प्रतिभा को पहचाने की और उसे तराशने की. उसके बाद प्रतिभा को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता. 9 वर्ष की आयु में किताब लिखकर सबसे कम उम्र की लेखिका बनने का गौरव हासिल कर चुकी अजमेर की बेटी अदिति ने इस बार अपने नन्हे हाथों से बड़ा हुनर पेश किया है.

अभिनेत्रियों के स्केच दिखाती अदिति

अदिति का यह काम बेहद कमाल है. अजमेर के हुनरमंद लोगों में अदिति कल्याणी सबसे कम उम्र की है. 9 साल की उम्र में खिड़की से रोज बिल्लियों को देखते हुए उसने किताब लिख डाली थी. उनके इस हुनर की वजह से वह सबसे कम उम्र की लेखिका का सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं लेकिन, अदिति यहीं नहीं रुकी.

अदिति कल्याणी ने अपने हुनर से कागज पर स्केच बनाकर न केवल अभिनेत्रियों की खूबसूरती को उकेरा. बल्कि, उनके अंदाज को भी नन्ही तूलिका से आकार दिया. अदिति कहती हैं कि इन सभी अभिनेत्रियों ने भारतीय सिनेमा की शुरुआत के ऐसे दौर में काम किया, जब महिलाओं को इतनी आजादी नहीं मिलती थी. महिलाओं को घर की चारदीवारी में ही रखा जाता था और शिक्षा से भी वह वंचित ही रहती थी.

ऐसे दौर में कई अभिनेत्रियों ने रूढ़ीवादी बंदिशों को तोड़ा और सिनेमा जगत में अपना विशेष मुकाम बनाया. इनमें से कई एक्ट्रेस ऐसी थीं जिन्होंने सिर्फ अदाकारी ही नहीं दिखाई, बल्कि वे गायन, फिल्म निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में भी आगे रहीं. ये स्केच उनकी यादों को दर्शाते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं.

इन अदाकाराओं के बनाए स्केच

अदिति नेसुरैया, रेहाना, श्यामा, संध्या, शकीला, निम्मी, कामिनी कौशल, सुलोचना लतकार, मुनव्वर सुल्ताना, नूरजहां, माला सिन्हा, मीना कुमारी, नूतन, वहीदा रहमान, मीना शौर्य, साधना बॉस के स्केच प्रदर्शनी में शामिल हैं.

40 के दशक की अभिनेत्रियों के स्केच की प्रदर्शनी.

आदिति ने बताया कि उनके स्केच की प्रदर्शनी में आने वाले लोगों में 60 वर्ष से ऊपर के लोग इन अदाकाराओं को पहचान गए लेकिन, युवा पीढ़ी के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक साबित हो रही है. उन्हें भारतीय सिनेमा जगत के शुरुआती दौर की महिला अदाकाराओं को जानने का मौका मिल रहा है.

माता-पिता ने पहचानी प्रतिभा

अदिति की प्रतिभा को पहचानने और उसे आगे बढ़ाने में उनके माता-पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. खासकर अदिति के माता विजयलक्ष्मी कल्याणी और पिता पवन कल्याणी भी लोगो के लिए मिसाल हैं. जिन्होंने नन्ही सी अदिति को उड़ने के लिए आसमान दिया. उन्होंने कहा कि इतनी सी उम्र में बच्चे ऐसी सोच तो रखते ही नहीं, यह वाकई हैरान करता है.

9 साल की उम्र में लेखिका बनने का सम्मान.

प्रदर्शनी में आए बुजुर्ग लोगों ने अदिति को ढेरों आशीर्वाद देते हुए कहा कि अदिति कल्याणी ने अपने कला से उस दौर की अदाकारों की बिसरी यादों को जीवंत कर दिया. नन्ही कलाकार अदिति कल्याणी की प्रदर्शनी में शामिल लोग एक ओर उनकी कला को देखकर दंग थे तो वहीं उनकी सफलता पर गर्व भी महसूस कर रहे थे.

बता दें कि 9 वर्ष की उम्र में अदिति कल्याणी ने सबसे कम उम्र की लेखिका बनने का गौरव हासिल किया था. तब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस नन्ही कलाकार की स्टोरी को प्रसारित किया था. अदिति ने अपनी प्रदर्शनी में ईटीवी भारत की स्टोरी को भी शामिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details