दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी - छठे चरण की सूची जारी

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के छठे चरण की अधिसूचना जारी कर दी है. छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है.

निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 17, 2019, 12:01 AM IST


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव की शुरूआत 11 अप्रैल को हो चुकी है और 19 मई को आखिरी चरण संपन्न होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा.

दिल्ली की सातों सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा.

आप और कांग्रेस गठबंधन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और 'आम आदमी पार्टी' के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बीच सूत्रों ने दावा किया कि दोनों पक्ष गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं और बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं.

राहुल का ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को गठबंधन के बाद 4 सीटों से लड़ने के लिए ऑफर दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए यू-टर्न का भी जिक्र किया. जिस पर केजरीवाल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर जवाब दिया है.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.'

12 मई को चुनाव
छठे चरण में 12 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सीटें बिहार की पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटें हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में 12 मई को मतदान होगा. दिल्ली की तरह हरियाणा में भी एक ही चरण में मतदान होगा. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा और होशंगावाद सीटों पर भी छठे चरण में मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details