दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना का छठवां स्थापना दिवस, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

आज तेलंगाना का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ने राज्य के लोगों को बधाई दी. जानें तेलंगाना की कुछ खास बातें.......

फोटो सौ. (एएनआई ट्विटर)

By

Published : Jun 2, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Jun 2, 2019, 4:05 PM IST

हैदराबाद: आज (2 जून) तेलंगाना का छठवां स्थापना दिवस दिवस है. राज्य में स्थापना दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के सभी लोगों को बधाई दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'तेलंगाना के राज्य दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. तेलंगाना अपने मेहनती नागरिकों के लिए जाना जाता है, जो हमारे देश के विकास में महान योगदान दे रहे हैं. मैं तेलंगाना की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, 'राज्य के स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को बधाई. राज्य के सभी निवासियों को उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने भी राज्य के लोगों बधाई दी. नरसिम्हन ने बधाई देते हुए कहा, 'तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई.'

पढ़ें: तमिलनाडु : भाषा फार्मूले पर विवाद बढ़ा, सरकार की सफाई- भाषा थोपने का इरादा नहीं

कैसे बना तेलंगाना:
29 नवंबर 2009 को चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में टीआरएस ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करते हुए तेलंगाना के गठन की मांग की. केंद्र सरकार पर बढ़ते दबाव के चलते 3 फरवरी 2010 को पूर्व न्यायाधीश श्रीकृष्ण के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया. समिति ने 30 दिसंबर 2010 को अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी. आखिरकार तेलंगाना में भारी विरोध और चुनावी दबाव के चलते 3 अक्टूबर 2013 को यूपीए सरकार ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दे दी. 2 जून, 2014 को तेलंगाना देश का 29वां राज्य बना और चंद्रशेखर राव ने इसके पहले मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

खास बातें:
जिस क्षेत्र को तेलंगाना कहा जाता है, उसमें आंध्रप्रदेश के 23 जिलों में से 10 जिले आते हैं. मूल रूप से ये निजाम की हैदराबाद रियासत का हिस्सा था.

तेलंगाना नाम तेलुगू अंगाना शब्द से लिया गया है, जिसका मतलब होता है वो जगह जहां तेलुगू बोली जाती है. निजाम (1724-1948) ने तेलंगाना शब्द का इस्तेमाल अपने राज्य में मराठी भाषी क्षेत्रों से अलग करने के लिए किया था.

114840 वर्ग किलोमीटर इलाके के साथ देश का 12वां सबसे बड़ा राज्‍य है तेलंगाना. यहां की आबादी 35286757 है.

यहां की अधिकारिक भाषा उर्दू और तेलुगू है.

यहां बहने वाली कृष्‍णा नदी पर बना नागार्जुन सागर बांध, पत्‍थर से बना दुनिया का सबसे बड़ा बांध है.

इस राज्‍य की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा हैं.

तेलंगाना राज्य के गठन के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव इस नवीन राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने.

Last Updated : Jun 2, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details