दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : पुलिस थाने में निकले 16 सांप, मची अफरा-तफरी - पुलिस थाने में निकले 16 सांप

धर्मशाला के गग्गल पुलिस थाने में करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद सपेरे ने 16 सांपों को पकड़ा. सभी सांपों की लंबाई एक से डेढ़ फीट तक थी. एक साथ इतने अधिक सांपों के मिलने से पुलिसकर्मी दहशत में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

sixteen-king-cobra-caught-in-gaggal-police-station
पुलिस थाने में निकले 16 सांप

By

Published : Aug 14, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 4:18 PM IST

धर्मशाला :हिमाचल प्रदेश के धर्मशााला शहर के गग्गल पुलिस थाने में गुरुवार शाम को एक-एक कर सांप के 16 बच्चों को सपेरे ने पकड़ा. सांपों के निकलते ही थाने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी सांपों को सपेरे ने कई घंटों की मेहनत के बाद पिटारे में बंद किया.

पुलिस थाने में निकले 16 किंग कोबरा

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात थाने में एक जहरीला सांप निकला था. उस सांप को सपेरे ने रात को ही पकड़ लिया. थाने में तैनात स्टाफ को गुरुवार सुबह फिर वहां सांप होने का अंदेशा हुआ और थाना प्रभारी मेहरदीन ने गग्गल में रह रहे एक सपेरे को सूचित किया. इसके बाद सपेरा अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा.

सांपों को ढूंढते लोग

सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने थाने का कोना-कोना छान मारा. पूरी फाइलों, अलमारियों को पलट खंगाला गया. करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद थाने से 16 सांप पकड़े गए. सभी सांपों की लंबाई एक से डेढ़ फीट तक थी.

पढ़ें:ओडिशा में रेस्क्यू किया गया दुर्लभ सफेद सांप 'अल्बिनो'

एक साथ इतने अधिक सांपों के कोबरा मिलने से पुलिसकर्मी दहशत में हैं, हालांकि इनके पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि थाने में कहीं सांपों ने अंडे दे दिए थे, जिनसे बच्चे निकल आए थे. थाना प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि मेहनत कर इन सांपों को पकड़ने वाले सपेरों को वह पुलिस अधीक्षक से सम्मानित करवाएंगे.

Last Updated : Aug 14, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details