गुवाहाटी : असम में लगातार बारिश व बाढ़ के चलते राज्य के 16 जिलों में स्थिति गंभीर हो रही है और ब्रह्मपुत्र नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से 2.5 लाख लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बाढ़ में गत 22 मई से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारी ने बताया कि बाढ़ ने शुक्रवार शाम तक इन जिलों के 706 गांवों को अपने घेरे में ले लिया था. जिला प्रशासन की ओर से स्थापित 142 राहत शिविरों में 18,000 से अधिक लोगों ने शरण ली है.
अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के अलावा इस वर्ष राज्य में भूस्खलन से अब तक 21 लोगों की मौत हुई है.
एएसडीएमए के अधिकारी ने बताया कि धेमाजी, तिनसुकिया, बिश्वनाथ, उदलगुरी, बक्सा, नलबाड़ी, कोकराझार, बारपेटा, नागांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, दरवान, बारपेटा और डिब्रूगढ़ जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि धेमाजी, तिनसुकिया, बिश्वनाथ और डिब्रूगढ़ जिलों में अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.