दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : गणेश विसर्जन के दौरान झील में डूबे एक ही परिवार के छह युवक, मौत - गणपति विसर्जन में गई छह लोगों की जान

गणपति का विसर्जन करने गए झील में छह लोगों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सभी लोगों की उम्र 16 से 24 वर्ष के बीच थी.

गणेश विसर्जन में छह लोगों की मौत

By

Published : Sep 6, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:26 PM IST

मुम्बईः महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के छह युवकों की झील में डूबकर मौत हो गयी. गांव वालों और पुलिस की मदद सेसभी शवों कोबरामद कर लिया गया है.

हादसा नंदुरबार जिले के शहादा तालुका के वडछील गाव में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को झील से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.

महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान झील में डूबने से छह लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गहराई का अंदाजा न होने के कारण लोग डूब गए और ये सभी युवक तैर नहीं सकते थे इसलिए इन्हें बचाने में दिक्कत हुई.

फाइल फोटो

राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि वाढचिल गांव में साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ. अधिकारी के अनुसार जो लोग डूब गये हैं, उनकी उम्र उनकी उम्र 16 से 24 के बीच है. बताया जा रहा है कि वे सभी मृतक एक ही परिवार के थे.

फाइल फोटो

पढ़ेंःगणेश चतुर्थी विशेष : मिठाइयों के ढेरों प्रकार में से बप्पा के लिए खास है मोदक

मृतकों के नाम कैलास संजय चित्रकथे, सचिन सुरेश चित्रकथे, रविंद्र शंकर चित्रकथे, विशाल मंगल चित्रकथे, दीपक सुरेश चित्रकथे, सागर आप्पा चित्रकथे थे.


Last Updated : Sep 29, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details