अमरावती : इस छोटे से बच्चे को वर्ल्ड मैप का जबरदस्त ज्ञान है. वह बड़ी आसानी से देशों के नाम, उनकी राजधानियों के नाम और उनके झंडे बता देता है. श्रेयांश ने अपने इस ज्ञान से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को आश्चर्यचकित कर दिया जिसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पदक दिया गया.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रहने वाले इस छह वर्षीय बालक का ज्ञान अद्भुत है. उसकी प्रतिभा और याद रखने की क्षमता को देख लोग अक्सर आश्चर्यचकित रह जाते हैं. इसके लिए उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया है.
श्रेयांश के माता-पिता डॉक्टर हैं और वह महज छह साल की उम्र में बड़ी आसानी से 200 देशों के नाम बता देता है. वह राज्यों और देशों की राजधानी के साथ उनके झंडे को आसानी से पहचान लेता है. वह दुनिया के नक्शे में कई अन्य चीजों की भी व्याख्या करता है.