नई दिल्ली: केरल के कोझीकोड में छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की.
आरोपी की पहचान कोझीकोड जिले राथीश (32) के रूप में हुई है. वह उन्नीकुलम के नेलिप्पारम्बिल का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-केरल : उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील को कस्टम विभाग का समन
आरोपी ने बालूशरीर पुलिस स्टेशन प्रथम तल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने राथीस को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया.
आरोपी ने बुधवार को कथित तौर पर कोझीकोड जिले के बालुसेरी के पास उन्नीकुलम में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. बच्ची के माता पिता प्रवासी मजदूर हैं. यह घटना तब हुई, जब बच्ची के माता-पिता एक ग्रेनाइट खदान में काम करने गए थे.