दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : सिद्धार्थ चिड़ियाघर में छह वर्षीय बाघिन की मौत - Tigress dies

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सिद्धार्थ उद्यान एवं चिड़ियाघर में रहने वाली छह वर्षीय बाघिन करीना का निधन हो गया है. वह दो दिन से बीमार चल रही थी और उसे किडनी की बीमारी थी.

tigress dies
बाघिन की मौत

By

Published : Jun 24, 2020, 10:12 PM IST

मुंबई : औरंगाबाद के सिद्धार्थ उद्यान एवं चिड़ियाघर में दो दिनों से बीमार छह वर्षीय बाघिन करीना की मौत हो गई. दो दिन पहले बाघिन ने खाना-पानी बंद कर दिया था. इस बीच, देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए उसका कोरोना परीक्षण भी किया गया. हालांकि, उसे किडनी की बीमारी थी.

बाघिन करीना कुछ दिनों से बीमार थी. उसका इलाज किया जा रहा था. सूत्रों ने कहा कि आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई. बाघिन करीना का मंगलवार दोपहर कोरोना परीक्षण किया गया था.

खडकेश्वर के पशु चिकित्सा अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे. उन्होंने बाघिन की स्थिति की जांच की और फिर उसके कोरोना वायरस का परीक्षण करने का निर्णय लिया. डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर उसके लार के नमूने लिए.

पढ़ें :-महाराष्ट्र: बाघिन व दो शावकों को जहर देकर मारा, तीन गिरफ्तार

इस बीच, सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नगर निगम द्वारा प्रबंधित सिद्धार्थ चिड़ियाघर में राज्य के अन्य चिड़ियाघरों की तुलना में कुल 12 बाघ हैं. बाघों की संख्या अधिक होने के कारण, 11 फरवरी को मुंबई में वीर माता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर में बाघों की एक जोड़ी, शक्ति और करिश्मा को भेजा गया था, इसलिए वर्तमान में औरंगाबाद में इस चिड़ियाघर में दस बाघ बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details