लखनऊ : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिला अस्पताल में छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मरीजों से रिश्वत लिए जाने का खुलासा यह वीडियो कर रहा है. वीडियो में महज छह साल का बच्चा स्ट्रेचर को धक्का देकर मरीज को ले जाते हुए नजर आ रहा है.
स्ट्रेचर पर मौजूद मरीज बच्चे के नाना हैं. बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसकी मां ने अस्पताल के कर्मचारियों को स्ट्रेचर खींचने के लिए रिश्वत नहीं दी. इसलिए छह साल के शिवम् यादव को स्ट्रेचर को धक्का लगाना पड़ रहा है.
जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के निवासी छेदी यादव यानी बच्चे के नाना की उनके पट्टीदारों ने एक हफ्ते पहले जमीनी विवाद में पिटाई कर दी. इसमें छेदी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां उनकी बेटी बिंदु ने उन्हें बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
छेदी यादव की बेटी बिंदु ने बताया कि 4-5 दिन से वह अपने पिता (छेदी यादव) के साथ जिला अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. छेदी यादव को ड्रेसिंग कराने के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ता है. इसके लिए अस्पताल कर्मचारी हर बार 30 रुपये मांगते हैं.