रांची/धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. कोयलांचल धनबाद में कोरोना अब विस्फोटक रूप ले चुका है. कोरोना ने जिले में एक हंसते-खेलते परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया. जिले के कतरास इलाके के रहने वाला चौधरी परिवार इस कहर को भली-भांति समझ रहा है. जहां एक हंसता-खेलता पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया और एक-एक कर घर के छह सदस्यों की मौत हो गई. चार जुलाई से शुरू हुआ मौत का सिलसिला 20 जुलाई तक भर में छह लोगों की जान ले लिया.
15 दिन के अंदर तबाह हुआ एक परिवार
कोविड-19 को हल्के में न लें. इस वायरस की वजह से 15 दिन के भीतर धनबाद के एक परिवार के छह सदस्यों की एक के बाद एक मौत हो चुकी है. घटना दिल दहलाने वाली है. दरअसल, धनबाद के कतरास में अग्रवाल परिवार में शादी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. दिल्ली में अपने एक पोते के साथ रह रही 88 साल की दादी को सभी ने बड़े जतन से बुलाया था. कतरास के रानीबाजार स्थित घर पर सभी जुटे थे. पोते की शादी भी अच्छे से हो गई, लेकिन शादी के एक दिन बाद अचानक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई.
इसके बाद उन्हें बोकारो के चास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. बाद में स्वाब की रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित थी. इस आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई गई. इसमें महिला के छह में से पांच बेटे संक्रमित मिले. लिहाजा, शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई. मां के निधन के कुछ दिन बाद ही एक बेटे को हार्ट अटैक आया और गोविंदपुर के कोविड अस्पताल में उनकी मौत हो गई. एक और संक्रमित बेटे की भी धनबाद में इलाज के दौरान जान चली गई.
परिवार संभल पाता कि कोरोना संक्रमित तीसरे बेटे की जमशेदपुर में मौत हो गई. वह कैंसर पीड़ित थे. इसके बाद रांची के रिम्स में भर्ती चौथे बेटे की जान चली गई. उनका दाह संस्कार जबतक होता तबतक पता चला कि कोरोना से संक्रमित पांचवे बेटे की 19 जुलाई को रिम्स में मौत हो गई. आपको बता दें कि वृद्ध महिला की मौत चार जुलाई को हुई थी और 19 जुलाई आते-आते परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई.