दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रासदी बनी शादी, 15 दिन में मां व पांच बेटों को लील गया काल

कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना का कहर झारखंड के धनबाद में देखने को मिला. वहां एक ही परिवार के छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. बता दें कि पांच मृतकों की उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच में थी, वहीं बुजुर्ग महिला की उम्र 88 वर्ष थी. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 21, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:06 PM IST

रांची/धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. कोयलांचल धनबाद में कोरोना अब विस्फोटक रूप ले चुका है. कोरोना ने जिले में एक हंसते-खेलते परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया. जिले के कतरास इलाके के रहने वाला चौधरी परिवार इस कहर को भली-भांति समझ रहा है. जहां एक हंसता-खेलता पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया और एक-एक कर घर के छह सदस्यों की मौत हो गई. चार जुलाई से शुरू हुआ मौत का सिलसिला 20 जुलाई तक भर में छह लोगों की जान ले लिया.

15 दिन के अंदर तबाह हुआ एक परिवार
कोविड-19 को हल्के में न लें. इस वायरस की वजह से 15 दिन के भीतर धनबाद के एक परिवार के छह सदस्यों की एक के बाद एक मौत हो चुकी है. घटना दिल दहलाने वाली है. दरअसल, धनबाद के कतरास में अग्रवाल परिवार में शादी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. दिल्ली में अपने एक पोते के साथ रह रही 88 साल की दादी को सभी ने बड़े जतन से बुलाया था. कतरास के रानीबाजार स्थित घर पर सभी जुटे थे. पोते की शादी भी अच्छे से हो गई, लेकिन शादी के एक दिन बाद अचानक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई.

कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद इलाका सील

इसके बाद उन्हें बोकारो के चास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. बाद में स्वाब की रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित थी. इस आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई गई. इसमें महिला के छह में से पांच बेटे संक्रमित मिले. लिहाजा, शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई. मां के निधन के कुछ दिन बाद ही एक बेटे को हार्ट अटैक आया और गोविंदपुर के कोविड अस्पताल में उनकी मौत हो गई. एक और संक्रमित बेटे की भी धनबाद में इलाज के दौरान जान चली गई.

परिवार संभल पाता कि कोरोना संक्रमित तीसरे बेटे की जमशेदपुर में मौत हो गई. वह कैंसर पीड़ित थे. इसके बाद रांची के रिम्स में भर्ती चौथे बेटे की जान चली गई. उनका दाह संस्कार जबतक होता तबतक पता चला कि कोरोना से संक्रमित पांचवे बेटे की 19 जुलाई को रिम्स में मौत हो गई. आपको बता दें कि वृद्ध महिला की मौत चार जुलाई को हुई थी और 19 जुलाई आते-आते परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई.

पढ़ें :सीरो सर्वे में खुलासा, दिल्ली की 23.48 फीसद आबादी में एंटीबॉडीज विकसित

छोटा बेटा है कोरोना की जद से बाहर
वृद्ध महिला के जिन पांचों बेटों की एक के बाद एक मौत हुई, वह सभी डायबिटिक थे. सभी की उम्र पचपन साल से ज्यादा थी. सबसे छोटा बेटा दिल्ली में रहता है. वह भी भतीजे की शादी में शामिल होने धनबाद आया था, लेकिन वह सुरक्षित है. जिन पांच बेटों की मौत हुई है उनमें सबसे बड़ा बेटा ओड़िशा के राउरकेला में व्यवसाय करता था. एक बेटा कोलकाता में व्यवसाय करता था, एक बेटा पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में व्यवसाय करता था. एक बेटा धनबाद के कतरास में व्यवसाय करता था. एक बेटा धनबाद में ही व्यवसाय करता था. जो कतरास में रहते थे, उन्हें के बेटे की शादी में सभी जुटे थे. फिलहाल, दिल्ली में रहने वाला इस परिवार का सबसे छोटा बेटा सुरक्षित है.

दो रिश्तेदार हैं कोविड अस्पताल में भर्ती
पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इस परिवार के दो रिश्तेदार, जिनमें एक महिला और एक पुरूष हैं, रांची के रिम्स स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. एक ही परिवार के छह लोगों की एक के बाद एक मौत से पूरे झारखंड में सनसनी फैल गई है. इस परिवार के अन्य सदस्य होम क्वारंटाइन हैं. ज्यादातर सदस्य दिल्ली चले गए हैं.

पढ़ें :कर्नाटक में कल से लॉकडाउन नहीं, सीईटी परीक्षा में कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल

इस घटना ने पूरे कोयलांचल को झकझोर कर रख दिया है. यह सुनकर ही लोगों का कलेजा कांप जा रहा है अभी तक जो लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे थे उन्हें भी अब कोरोना का डर सताने लगा है. संभवत यह पूरे झारखंड के साथ-साथ देश का ऐसा पहला मामला है, जहां कोरोना के कहर से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हुई है. मृतक महिला की उम्र लगभग 88 वर्ष वही पांचों बेटों की उम्र 60 से 70 के बीच बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details