हैदराबाद :तेलंगाना में शनिवार को अलग-अलग दो घटनाओं में छह लोग पानी में डूब गए. पुलिस का कहना है कि मुलुगु जिले के वेंकटपुरम मंडल में 19-20 वर्ष के चार लड़के गोदावरी नदी में डूब गए, जबकि कामारेड्डी जिले के निजाम सागर बांध में दो युवक पानी में डूब गए.
पुलिस ने बताया कि पहले मामले में 16 लोग गोदावरी नदी के तट पर गए और उनमें से चार तैरने के लिए पानी में उतरे और डूब गए. दो शवों को शनिवार को निकाला गया, जबकि दो अन्य को रविवार को निकाला गया.
तेलंगाना : दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे
तेलंगाना में दिपावली के दिन अलग-अलग दो घटनाओं में छह लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
छह लोग डूबे
पढ़ें-महिला ने नहर में कूदकर तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, पांच लोग निजामसागर बांध पर गए, जिनमें से दो लोग नहाने के लिए बांध के गेट के पास गए. 19 वर्ष की आयु के दोनों लड़के फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक शव को बरामद किया गया, जबकि दूसरे को रविवार की सुबह निकाला गया.