लखनऊ:राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के हरदोई रोड पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे परिवहन विभाग की दो बसों में भिड़ंत हो गई.
इस हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बस का ड्राइवर और एक महिला भी शामिल है. मौके पर काकोरी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं 8 लोग हादसे में घायल हो गये. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया.
हादसे की शिकार परिवहन बसों के नंबर
यूपी 30 NT 2896
यूपी 77 AN 2419 है.
राजधानी लखनऊ के हरदोई रोड पर ओवरटेक की कोशिश एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई, जिसमें दो बसें ट्रक को ओवरटेक कर रही थीं. इस दौरान सुबह करीब 6:30 बजे दोनों बसों की आपस में टक्कर हो गई.
वहीं एक बस लखनऊ से हरदोई जा रही थी और दूसरी बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी. बताया जा रहा है इन बसों की स्पीड करीब 80 किमी. प्रति घंटे थी, जिससे दोनों बसों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
हादसे में घायल हुए लोग
- श्रीमती कुसुम पांडे, इंदिरा नगर
- कौशल सिंह (कंडक्टर), हरदोई
- महिपारा, हरदोई
- रामबाबू, हरदोई
- अनूप कुमार, बरगदवा
- मोहम्मद अजमल, जनपद गोरखपुर
- सोनू कुमार, मऊ
- सिंहासन, मऊ जिला का रहने वाला है.
मृतकों में मुकेश भारती थाना सआदतगंज लखनऊ, लकी सक्सेना फजुल्लागंज लखनऊ, राजेंद्र सक्सेना सरवाधर थाना सुरसा जनपद हरदोई, बस ड्राइवर, हरिराम थाना सिधवलिया जनपद गोपालगंज समेत एक अज्ञात महिला की मौत हुई है.