दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरहोल नेशनल पार्क में मिली पक्षियों की छह नई प्रजातियां - species discovered

कर्नाटक के नागरहोल नेशनल पार्क में पक्षियों की जनगणना की गई है. इस दौरान छह नई प्रजातियों का पता चला है. पढ़ें पूरी खबर...

birds
birds

By

Published : Jan 29, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:33 PM IST

मैसूर :कर्नाटक के मैसूर में स्थित नागरहोल नेशनल पार्क में पक्षियों की जनगणना हुई है. चार दिन चली इस जनगणा में पक्षियों की छह नई प्रजातियों के बारे में पता चला है.

पोन्नमपेट फारेस्ट कॉलेज के 75 पक्षी-प्रेमी स्वयंसेवकों और 36 छात्रों के साथ कर्मचारियों ने चार दिन पक्षी सर्वेक्षण किया, जिसमें 270 प्रजातियों की पहचान की गई.

सर्वेक्षण में पश्चिमी घाटों में पाए जाने वाले पक्षी जैसे- मालाबार पारेकेट, मालाबार ग्रे, हॉर्नबिल की पहचान हुई. इसके अलावा मैना, बुलबुल, गिद्ध, उली नेकलैन्स सरपा, बगुले आदि बड़ी संख्या में देखे गए.

मिली छह नई प्रजातियां
सर्वेक्षण में छह अज्ञात पक्षियों की पहचान की गई. ब्लैक रेड स्टार्ट, ग्रीनिश वार्बलर, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल, स्पॉट बेल्लिड ईगल आउल, यूकेलिप्टस फ्लावर पिकर, मोंटेगू हैरियर बर्ड्स स्पॉट किए गए.

पढ़ें :-मैसूर : काबिनी बैकवाटर में एक साथ दिखे पांच बाघ, देखें वीडियो

कल्लाहाला सेक्टर में पक्षियों की 224 प्रजातियां, डी. बी. कुप्पे में 215 प्रजातियां, हुनासुर में 209 प्रजातियां, एनीचुकुर में 194 प्रजातियां, मेटी कुप्पे में 191 प्रजातियां, नगरहोल में 165 प्रजातियां, अंतरासांठे में 142 प्रजातियां और होसहल्ली में 191 प्रजातियां पाई गई.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details