तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालत में हुई इस मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
केरल में 13 वर्षों में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस को शक है कि यह हत्या हो सकती है.
पीड़ितों के शवों को निकालने के बाद क्राइम ब्रांच इस नतीजे पर पहुंची कि, यह मौते अकस्मात न होकर हत्याएं हो सकती हैं.
अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निर्णय तभी लिया जा सकता है जब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिल जाए.
पुलिस ने हत्या से जुड़े लोगों को स्टेशन की सीमा से बाहर न जाने का निर्देश दिया है. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज से एक फोरेंसिक टीम के छह सदस्यों ने परीक्षा आयोजित की. इसका परिणाम आने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है.
दो साल के बच्चे अल्फोंसा और उसकी मां सिल्ली के शव का कोडानाचेरी के सेंट मैरी फोरेन चर्च के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा चार अन्य लोगों का अंतिम संस्कार कुदाथेई में लूर्डेस मठ चर्च के कब्रिस्तान में किया गया था.