मंगलुरु : कर्नाटक स्थित मंगलुरु तट से रवाना हुई मछुआरों की एक फारसी नाव मंगलवार को अरब सागर के गहरे पानी में डूब गई. हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा व डूबते मछुआरों को बचाने में जुट गया. इस बीच दो मछुआरों के शव मिले हैं.
बताया जा रहा है कि नाव पर कर्नाटक के ही 20 से अधिक मछुआरे सवार थे, जिनमें से 16 मछुआरों को बचा लिया गया है और इन्हें आदेश दिया गया है कि जब तक बचाव अभियान खत्म नहीं होता वे अपनी नाव को समुद्र में न उतारें. वहीं, इनमें से छह मछुआरों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस दौरान राहत और बचाव दल को दो मछुआरों के शव मिले हैं.