दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : 6 बुजुर्गों को जबरन मल खिलाया, पुलिस ने 30 लोगों को पकड़ा

ओडिशा में अंधविश्वास का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने मिल 6 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें मल खाने पर मजबूर किया. गनीमत ये रही कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से बचा लिया. मामले में पुलिस ने 30 लोगों को पकड़ा है.जानें आखिर क्या है पूरा मामला...

ओडिशा में मल खाने के लिए मजबूर 6 बुजुर्ग

By

Published : Oct 2, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:02 PM IST

ओडिशाः आधुनिकता तेजी से अपने पंख फैला रही है, लेकिन अंध विश्वास अभी भी समाज में व्याप्त है. ताजा मामला ओडिशा का है जहां कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों को कथित तौर पर जादू-टोना करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.

जादू टोना का शिकार बने ग्रामीण
आपको बता दें घटना ओडिशा के गंजम जिले में गोपुर गांव की है. जहां सोमवार को जादू टोना के शक में गांव वालों के एक समूह ने 6 लोगों को बेरहमी से पीटा. पीटने के बाद उन्हें मानव मल खाने के लिए मजबूर किया गया.

ओडिशा में अंधविश्वास की खबर को लेकर एसपी ने दी जानकारी, देखें वीडियो...

गांव में हो रही मौतों के बाद ग्रामीणों ने किया तांत्रिक से संपर्क
आपको बता दें गांव में तीन लोगों की हाल में मौत हुई थी और कुछ लोग बीमार पड़े थे जिसके बाद गांव वालों ने तांत्रिक को बुलाया, जिसने घटना के पीछे उन 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया.

6 लोगों को बनाया शिकार
जादूगर के द्वारा दिए सुझाव पर गांव वालों ने उन 6 लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

ये 6 बुजुर्ग हुए अंधविश्वास का शिकार
खबरों के मुताबिक, ये 6 लोग बुजुर्ग हैं जो हिरजन साही के एक दलित समुदाय से संबंध रखते हैं. इन बुजुर्गो के नाम जोगी दास, रामा नहाक, हरि नहाक, सानिया नाहक, जोगेंद्र नहाक और जुरिया नाहक हैं.

पढ़ेंः अंधविश्वास की इंतहा! बच्चे के जिंदा होने की आस में परिवार नहीं करा रहा अंतिम संस्कार

मानव मल खाने पर किया मजबूर
बता दें पिटाई के बाद इन लोगों को बांध दिया गया और मानव मल खाने पर मजबूर किया गया. सूचना मिलने पर खलीखोते तहसीलदार चितरंजन महंत और गंजम एसपी बृजेश रे पुलिस कर्मियों के साथ पीड़ितों को बचाने के लिए गांव पहुंचे.

पुलिस प्रशासन रहा पीड़ितों को छुड़ाने में सफल
हालांकि, गुस्साए ग्रामीणों ने सरकारी अधिकारियों पर मिर्च पाउडर से हमला किया और उन पर पथराव किया.

अंत में, पुलिस और प्रशासन पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने में सफल रहे और महिलाओं सहित 30 से अधिक लोगों को पकड़ा.

फिल्हाल हालातों पर नजर बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details