मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो को वॉट्सएप पर साझा करने पर मुंबई में सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट हुई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को अपमानजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, मुंबई में गुंडों द्वारा हमला करने वाले सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से बात की गई और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं. मैं मदन जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं इस संबंध में जब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और नवनियुक्त महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से सवाल किया गया , तो उन्होंने सवाल को नजर अंदाज करते हुए कहा कि आज अहम मुद्दा किसी विशेष कार्टून से नहीं, बल्कि लोगों की आजीविका से जुड़ा है.
इससे पहले शनिवार को पूर्व अधिकारी से मारपीट करने वाले सभी छह आरोपियों को जमानत मिल गई. कमलेश कदम समेत सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की फोटो को वॉट्सएप पर साझा करने पर कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया था.