नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली और गुजरात सरकार को फटकार लगाई है. बता दें कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को लेकर कहा है कि सावधानी नहीं बरती गई तो दिसंबर में स्थिति बहुत बुरी हो सकती है. कोर्ट ने सभी राज्यों को उनके द्वारा उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति गुजरात में भी बदतर हुई और नियंत्रण से बाहर हो रही है.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल संजय जैन से कहा, दिल्ली में हालत काफी बिगड़ गए, खासकर नवंबर के महीने में. आप स्थिति रिपोर्ट पेश करें और बताएं कि इस बाबत क्या कदम उठाए गए हैं.