दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : दिल्ली, गुजरात में बदतर हालात, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट - कोरोना वायरस का कहर

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात जैसे स्थानों पर कोविड-19 संबंधी हालात बदतर हो गए हैं. इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश कर यह विस्तार से बताने को कहा है कि वर्तमान के कोरोना वायरस संबंधी हालत से निपटने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.

etvbharat
sc

By

Published : Nov 23, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली और गुजरात सरकार को फटकार लगाई है. बता दें कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को लेकर कहा है कि सावधानी नहीं बरती गई तो दिसंबर में स्थिति बहुत बुरी हो सकती है. कोर्ट ने सभी राज्यों को उनके द्वारा उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति गुजरात में भी बदतर हुई और नियंत्रण से बाहर हो रही है.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल संजय जैन से कहा, दिल्ली में हालत काफी बिगड़ गए, खासकर नवंबर के महीने में. आप स्थिति रिपोर्ट पेश करें और बताएं कि इस बाबत क्या कदम उठाए गए हैं.

न्यायमूर्ति आर. एस. रेड्डी और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह भी पीठ का हिस्सा हैं.

पीठ ने केंद्र और राज्यों से कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने और हालात को सुधारने के लिए वे हर संभव प्रयास करें.

पढ़ें:पिछले 24 घंटे में 44 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 511 मौतें

शीर्ष अदालत एक मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें उसने कोविड-19 के मरीजों को उचित उपचार देने और अस्पतालों में शवों को सम्मानजनक तरीके से रखने के बारे में संज्ञान लिया. इसके साथ ही न्यायालय ने मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

Last Updated : Nov 23, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details