दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

48वें दिन कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप - अनुच्छेद 370

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा लिया गया है लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं. 48 दिनों से लगे प्रतिबंधो के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

48वें दिन जम्मू कश्मीर से हटा प्रतिबंध

By

Published : Sep 21, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:58 AM IST

श्रीनगर: कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, लेकिन कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर यह अब भी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को घाटी के कई इलाकों में नए सिरे से प्रतिबंध लगाए गए थे. बड़ी मस्जिदों तथा धार्मिक स्थलों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने के दौरान निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा मौके का फायदा उठाने के संदेह के चलते यह कदम उठाया गया.

48वें दिन जम्मू कश्मीर से हटा प्रतिबंध

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अधिकतर इलाकों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है.

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के अधिकतर इलाकों में अब भी प्रतिबंध जारी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं.

वहीं, डेढ़ माह से लगातार जारी प्रतिबंधों के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुढ़े लोगों का बुरा हाल है. राज्य में लगी पाबंदियों के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामान करना पढ़ रहा है.

बस स्टैंड पर काम करने वाले मैकेनिकों का कहना है कि वो पिछले 48 दिनों से अपने घरों में हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं और बेरोजगारी की मार झेल रहे है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के कारण उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद आज 48वें दिन भी घाटी के अधिकतर इलाकों में मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और वहीं संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं.

घाटी के अधिकतर इलाकों में चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंद्ध हटाए जा रहे हैं.

नौहट्टा में जामिया मस्जिद तथा हजरतबल में दरगाह शरीफ सहित कई बड़ी मस्जिदों एवं धार्मिक स्थल पर अब भी जुमे की नमाज की अनुमति नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में लगातार 48वें दिन बाजारों के बंद रहने और सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारद रहने के साथ ही जनजीवन प्रभावित रहा. उन्होंने बताया कि सभी मंचों पर इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं.

पढ़ें- PAK का कश्मीर मुद्दा उठाने का तरीका वैश्विक मापदंडों के अनुरुप नहींः अकबरुद्दीन

अधिकारियों ने बताया कि पूरी घाटी में लैंडलाइन सेवाएं चालू हैं, जबकि मोबाइल पर वॉइस कॉल सेवाएं पुलिस जिलों कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में ही शुरू की गई हैं.

राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने के प्रयास अभी तक रंग नहीं लाए हैं, माता-पिता अब भी सुरक्षा कारणों से बच्चों को घर से बाहर भेजने को तैयार नहीं हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई मुख्य धारा के नेता अब भी नजरबंद या हिरासत में हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details