श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों पिछले 54 दिनों से पाबंदियां लगी हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में प्रशासन राहत दे रहा है. मौजूदा हालात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा कहना है कि राज्य में अब हालात सामान्य हो गए हैं. लोग अब अपने कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने मौजूदा हालात पर कहा है कि इस समय जम्मू कश्मीर में न तो लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा और न कहीं पत्थरबाजी हो रही है.
उन्होंने कहा कि अब दुकानदार रोज दुकानें खोल रहे हैं और लोग अपने अपने कार्य कर रहे हैं.
हालांकि, कुछ असमाजिक तत्व और देश विरोधी ताकतें राज्य में अशांति को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लोकिन सरकार जिस तरह सरकार ने लोगों को सुरक्षा प्रदान की है. उससे देश विरोधी ताकतों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.