अमरावती : भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस महामारी की दहशत के कारण कोरोना से मरने वालों के परिजन भी उनके शवों को ले जाने से इनकार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के दुग्गीराला का एक परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए आगे आया.
दुग्गीराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक व्यक्ति सांस की तकलीफ से ग्रस्त था. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई. उसकी मृत्यु के बाद शव का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि वे स्वयं मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे. उसके बाद परिवार वालों ने पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान में मृतक का अंतिम संस्कार किया.