दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर: सीताराम येचुरी और डी राजा को एयरपोर्ट पर रोका गया - cpi

कश्मीर एयरपोर्ट पर सीताराम येचुरी और डी राजा को रोक दिया गया है. वे जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के विषय में जानकारी लेने पहुंचे थे.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Aug 9, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी राजा को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. दोनों नेता श्रीनगर जाना चाहते थे. सुरक्षा बलों ने दोनों नेताओं को लौटने को कहा है. इस पर वाम पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सीपीआईएम

वाम नेताओं ने कहा कि उनके नेता श्रीनगर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे. लेकिन उन्हें रोक दिया गया है.

सीताराम येचुरी का ट्वीट.

आपको बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया. बाद में उन्हें श्रीनगर से दिल्ली वापस लौटना पड़ा.

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को केन्द्र सरकार ने खत्म कर दिया है. इसके बाद से राज्य की राजनीति गर्म है. अलग-अलग पार्टियों के नेता वहां जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें इजाजत नहीं दे रही है. सुरक्षा कारणों की वजह से इन्हें वहां जाने की सलाह नहीं दी गई है.

गुरुवार को ही पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की वजह बताई. उन्होंने देश के नाम संबोधन में विस्तार से इस पर चर्चा की.

राज्यपाल को लिखी चिट्ठी.

सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि वे और डी राजा श्रीनगर जाकर मो. युसुफ तारिगामी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने इस संदर्भ में एक चिट्ठी भी राज्यपाल को लिखी.

Last Updated : Aug 9, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details