हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना सरकार ने गठित की SIT - विशेष जांच दल
महिला पशु चिकित्सक बलात्कार और हत्या में शामिल चारों आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. SIT का नेतृत्व रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत करेंगे.
![हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना सरकार ने गठित की SIT ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5311996-thumbnail-3x2-hyderabad.jpg)
सज्जनार
हैदराबाद : महिला पशु चिकित्सक बलात्कार और हत्या में शामिल चारों आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. SIT का नेतृत्व रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत करेंगे.