दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में एसआईटी का गठन - एसआईटी का गठन

सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में बुलंदशहर के एसएसपी ने सीओ सिटी दीक्षा सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी तीन दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

Sudeeksha Bhati
सुदीक्षा भाटी

By

Published : Aug 12, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 8:35 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी तीन दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी.पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल सुदीक्षा के परिजन कुछ बाइक सवारों पर उसकी मौत का आरोप लगा रहे थे. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सीओ सिटी दीक्षा सिंह के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर इस पूरे मामले की जांच करेंगे. सुदीक्षा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304ए, 17, 184 और 192 के तहत अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसएसपी को इस मामले को लेकर एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है. मामले की एसआईटी जांच के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच के दो अफसरों को भी लगाया है.

मनचलों पर लगाया आरोप
बता दें सुदीक्षा बीते सोमवार को अपने भाई के साथ बाइक से गौतमबुद्धनगर के दादरी से मामा के घर जा रही थी. औरांगाबाद थाना क्षेत्र के चारोरा मुस्तफाबाद गांव के पास सड़क हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मनचलों से बचने के चक्कर में सुदीक्षा की मौत हुई है.

पढ़ें :-घटना के समय चाचा नहीं, सुदीक्षा का भाई था साथ : प्रशासन

अमेरिका में कर रही थी पढ़ाई
सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में पढ़ रही थी. परिजनों ने बताया कि सुदीक्षा को पिछले साल 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी. कोरोना संक्रमण के चलते सुदीक्षा अपने घर वापस आई थी. 20 अगस्त को उसे पढ़ाई के लिए अमेरिका वापस जाना था, लेकिन सोमवार को हुए सड़क हादसे में सुदीक्षा की जान चली गई.

Last Updated : Aug 12, 2020, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details