अहमदाबाद : रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी बहन वसंतीबेन ने राखी भेजी है. पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन मेहसाणा में रहती है. उन्होंने पीएम मोदी को राखी को कोरियर सर्विस से भेजी है.
वसंती बेन हर साल प्रधानमंत्री को राखी भेजने के बाद मीडिया से बात करती थी, लेकिन उन्होंने अब मीडिया से बात करना बंद कर दिया है. वहीं, वसंती बेन के पति हसमुखभाई मोदी के मुताबिक प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा कारणों से मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी.