दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K : फारूक अब्दुल्ला की बहन-बेटी समेत छह गिरफ्तार, कर रहे थे प्रदर्शन - protest on article 370

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन और उनकी बेटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

प्रदर्शन करती फारूक अब्दुल्ला की बहन

By

Published : Oct 15, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 8:10 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन समेत छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि ये महिलाएं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों में बांटने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं.

मंगलवार को महिला प्रदर्शनकारियों के एक समूह का नेतृत्व कर रहीं अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया को पुलिस ने पहले हिरासत में ले लिया, और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के कवरेज के लिए आए मीडियाकर्मियों को भी रोका. प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि हम कश्मीर की महिलाएं भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के एकतरफा फैसले को अस्वीकार करते हैं.

प्रदर्शन करती फारूक अब्दुल्ला की बहन

नागरिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों की बहाली की मांग करते हुए महिलाओं ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से धोखा और अपमान मिला है. उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों को तत्काल रिहा करने और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विसैन्यीकरण की भी मांग की.

बयान में यह भी कहा गया है 'हम कश्मीर में झूठे एवं गुमराह करने वाले प्रचार के लिए राष्ट्रीय मीडिया के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हैं.'

इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांह पर काली पट्टी बांधकर तख्तियां पकड़े प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं को इसकी इजाजत नहीं दी थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक लौट जाने के लिए कहा. पुलिस के मुताबिक अनुरोध के बावजूद महिलाओं ने लौटने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन जारी रखते हुए धरना देने की कोशिश की.

बाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला जवानों ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहनों में बैठाया.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Oct 15, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details