पटना : भोजपुरी गायिका देवी ने पटना में बहुचर्चित प्रोफेसर रहे मटुकनाथ और शिष्या जूली की प्रेम कहानी में ट्विस्ट ला दिया है. जूली की सहेली देवी का दावा है कि जूली त्रिनिदाद में हैं और बीमारी से लड़ रही हैं. वर्ष 2006 में प्रोफेसर मटुकनाथ और जूली का प्रेम प्रसंग पूरे देश में चर्चा का विषय रहा था. उम्र में 30 वर्ष छोटी अपनी छात्रा जूली से प्रेम प्रसंग के बाद हिंदी के प्रोफेसर रहे मटुकनाथ को लवगुरु कहा जाने लगा. दोनों ने उम्र के बड़े अंतर के बावजूद बेबाकी से अपने रिश्ते को स्वीकार किया. जूली लगभग सात वर्ष मटुकनाथ के साथ लिवइन रिश्ते में रहीं. 2014 में अचानक जूली कहीं चली गईं. हाल में गायिका देवी ने जूली के विषय में जानकारी देकर इस प्रेम प्रसंग को एक बार फिर जाता कर दिया. देवी बताती हैं कि जब जूली ने अपनी बीमारी का हवाला देकर मदद मांगी तो वह मटुकनाथ के पास गईं, किंतु अपेक्षा के विपरीत मटुकनाथ ने उन्हें निराश किया और जूली की मदद कर पाने में खुद को असमर्थ बताया.
देवी अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार से जूली को भारत लाकर इलाज कराने की गोहार लगा रही हैं. उन्होंने बताया कि जूली ने उनसे छह महीने पहले मदद मांगी थी. जिसके बाद देवी ने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन जब हर ओर से निराशा हुई तो वह सच्चाई सामने लाने को विवश हो गईं.
'मटुकनाथ ने कहा- मेरे पास नहीं हैं इतने पैसे'
देवी ने कहा कि उन्होंने जब मटुकनाथ से जूली को भारत लाने का आग्रह किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कि कहा मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. वह कहती हैं- उन्हें हैरानी है कि जिस महिला ने समाज से लड़कर खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया, आज जब उसे मदद की जरूरत है, तो कोई कैसे कह सकता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं. उन्होंने मटुकनाथ के प्रेम को झूठा और ढोंग करार देते हुए कहा कि जिस लड़की ने प्रेम की खातिर सब कुछ त्याग दिया, आज इस हालत में मटुकनाथ ने उसका साथ छोड़ दिया है. पत्र में देवी ने लिखा है कि जूली मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार है.