दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंगापुर को कोविड-19 के असर से उबरने में वर्षों लग जाएंगे : उपप्रधानमंत्री - deputy prime minister of singapur

सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री हेंग स्वी कीत ने कहा है सिंगापुर को कोरोना के प्रभाव से उबरने में वर्षों लग जाएंगे क्योंकि सिंगापुर श्रमिकों, नौकरियों एवं कारोबार पर लगातार पड़ रहे आर्थिक असर का सामना कर रहा है.

सिंगापुर पर कोरोना के प्रभाव
सिंगापुर पर कोरोना के प्रभाव

By

Published : Jun 6, 2020, 10:53 PM IST

सिंगापुरः सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री हेंग स्वी कीत ने कहा है कि देश को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से उबरने में वर्षों लग सकते हैं. शहर में शनिवार को कोरोना वायरस के 344 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 37,527 हो गए हैं.

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने खबर दी है कि शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान संसद में, उपप्रधानमंत्री ने कहा कि उबरने में काफी समय लग जाएगा क्योंकि सिंगापुर श्रमिकों, नौकरियों एवं कारोबार पर लगातार पड़ रहे आर्थिक असर का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा, “आर्थिक कीमत के अलावा, अत्यधिक मानव और सामाजिक कीमत भी चुकानी होगी.”

कोविड-19 के कारण आर्थिक संकट में घिरे कारोबारों और निवासियों की मदद के लिए संसद ने शु्क्रवार को 33 अरब सिंगापुरी डॉलर का बजट पास किया.

प्रधानमंत्री ली सीन लूंग कैबिनेट के अनेक अन्य मंत्रियों के साथ सात जून से 20 जून तक राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इन राष्ट्रीय प्रसारणों में मंत्री विस्तार से बताएंगे कि कोविड-19 के बाद का भविष्य सिंगापुर के लिए कैसा होगा.देश मजबूती से उभरे, इस संबंध में वे योजना पेश करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले सामूहिक आवास गृहों (डोरमेट्री) में रह रहे विदेशी श्रमिकों से जुड़े हैं.

इन 344 नये मामलों में से सात मामले सामुदायिक स्तर पर फैले संक्रमण के मामले हैं जिनमें सिंगापुर के तीन नागरिक और चार विदेशी शामिल हैं जिनके पास काम करने का पास है.

स्मार्ट नेशन पहल के प्रभारी मंत्री विवियन बालाकृष्णवन ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर जल्द ही पहनने योग्य ऐसा उपकरण लाने वाला है जो कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मददगार होगा.

उन्होंने कहा कि अगर यह उपकरण प्रभावी साबित हुआ तो इसे सिंगापुर में प्रत्येक को वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details