दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग - आपात स्थिति में उतरा विमान

तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से चिंगारी निकलने के कारण विमान को सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमान में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : May 20, 2019, 10:38 AM IST

Updated : May 21, 2019, 9:40 AM IST

चेन्नई: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से चिंगारी निकलने के कारण विमान को सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.

चेन्नई हवाई अड्डे का वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 161 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.

चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

उन्होंने बताया कि विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था तो पायलट को विमान में से 'चिंगारी' निकलती दिखाई दी. जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति में विमान उतारने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया.

चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

पढ़ें- राफेल सौदे में ‘पकड़े’ जाने के बाद मोदी पूरे देश को चौकीदार बनाने की कोशिश में: राहुल

अधिकारियों ने संपर्क होते ही विमान को उतारने की अनुमति दे दी और दमकल कर्मियों को तैनात कर दिया गया.

फिलहाल यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराया गया है.अधिकारियों ने बताया कि तकनीशियन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं.

Last Updated : May 21, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details