हैदराबाद : ईटीवी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
इस मौके पर अभिनेता चिरंजीवी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन में क्रांति लाने और 24x7 चैनल बनाने का श्रेय रामोजी राव को जाता है. वह मेरे लिए किसी आदर्श और पिता से कम नहीं हैं. ईटीवी के 25 साल के सफल इतिहास के पीछे उनका प्रयास, दृढ़ता और समर्पण है. मैं ईटीवी की पहली और बीसवीं वर्षगांठ समारोह के लिए विशेष अतिथि था. मैं आज 25वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
अभिनेता नागार्जुन ने कहा कि ईटीवी के 25 साल पूरे हो गए हैं. 1995-96 के दौरान मैं निरंतर ईटीवी के चुनिंदा प्रोग्राम को देखता था. मेरा पसंदीदा कार्यक्रम पाडुथा तेयागा है. उन दिनों फिल्म के गाने देखने के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं थे. इसलिए मैं ईटीवी के म्यूजिक शो के हर एपिसोड को देखता था. इसके अलावा ईटीवी न्यूज आज भी खबरों के लिए एक मानक है.
अभिनेता पवन कल्याण ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. मेरी इच्छा है कि ईटीवी गोल्डन जुबली मनाए.
निर्देशक राजामौली ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैं ईटीवी के साथ एक संबंध साझा करता हूं. मेरा नाम पहली बार स्क्रीन पर संथी निवासम धारावाहिक के निर्देशक के रूप में दिखाई दिया. ईटीवी गुणवत्ता पर जोर देता है. लोग ईटीवी समाचार किसी भी खबर की सच्चाई जानने के लिए देखते हैं.
बता दें कि 25 साल पहले ईटीवी की लॉन्चिंग के अवसर पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा था कि ईटीवी दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करेगा. इस अवसर पर मशहूर अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी मुख्य अतिथि थीं. इससे पहले ऐसी तकनीक नहीं देखी गई थी. कई प्रौद्योगिकीविदों ने उच्चतम मानकों के साथ ईटीवी का प्रसारण शुरू किया. ईटीवी की लॉन्चिंग के बाद से देश में केबल टीवी कनेक्शन तेजी से बढ़े और शहर, कस्बे, गांव हर जगह ईटीवी दिखाई पड़ने लगा.