दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपने विधायक की करतूत पर भाजपा की 'चुप्पी' - भाजपा

इंदौर नगर निगम के अधिकारी की पिटाई पर भाजपा ने अब तक चुप्पी साधी हुई है. कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे की हरकत के बाद अब मीडिया से मुंह छुपाते फिर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

आकाश विजयवर्गीय की शर्मनाक हरकत पर भाजपा चुप

By

Published : Jun 28, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे की शर्मनाक हरकत ने भले ही उन्हें हवालात की हवा खाने को मजबूर कर दिया हो, लेकिन दूसरी तरफ इंदौर में विजयवर्गीय के समर्थकों ने 'सैलूट आकाश जी' के पोस्टर बैनर लगा दिये हैं.

हालांकि आकाश विजयवर्गीय को अभी जमानत नहीं मिली है, और वे जेल में ही अपनी सजा काट रहे हैं.

लेकिन बताया जा रहा है कि उनके स्वागत में बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है जहाँ जमानत के बाद जब वो हवालात से निकलेंगे तो उनका स्वागत सम्मान किया जाएगा.

आकाश विजयवर्गीय की शर्मनाक हरकत को लेकर भाजपा की चुप्पी पर जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें आकाश विजयवर्गीय की इस शर्मनाक हरकत को देखते हुए भी भाजपा ने चुप्पी साधी हुई है.

'पार्टी विथ डिफरेंस' और अनुसाशन की बात करने वाली भाजपा पार्टी के नेतृत्व में आज भी कोई नेता इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करने या सफाई में कोई बयान देने को सामने नहीं आया है.

आय दिन मीडिया में शौक से बयानबाजी करने वाले आकाश विजयवर्गीय के पिता और भाजपा के कद्दावर नेता आजकल मीडिया से मुंह छुपाए फिर रहे हैं.

ऐसे में सवाल उठने लाज़मी हैं कि खुद को अनुसाशन का पर्याय बताने वाली भारतीय जनता पार्टी आखिरकार विधायक की शर्मनाक और हिंसक हरकत पर कोई अनुसाशनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही ?

पढ़ेंः मध्यप्रदेश : इंदौर जिला कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज की

हालांकि सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि पूरे मामले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट तलब किया है लेकिन इस बात की पुष्टि भी नहीं हो सकी है.

'आवेदन, निवेदन और फिर दे दना दन' को अपना लाइन ऑफ ऐक्शन बताने वाले भाजपा विधायक आकाश बहरहाल हवालात में हैं और उनके करीबी उनकी जमानत की जद्दोजहद में जुटे हैं.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की जब बल्लेबाज विधायक आकाश जेल से छूटते हैं तो उनके हुड़दंगी समर्थक और क्या नया बवाल करते हैं, क्योंकि तैयारी तो कुछ ऐसी ही लग रही है.

इस पूरे मामले पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी ने कहीं न कहीं ये भी साबित कर दिया है कि कैलाश विजयवर्गीय का कद पार्टी में इतना है कि वंशवाद के खिलाफ बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा भी उनके सामने नतमस्तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details