गंगटोक/नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद सिक्किम पुलिस ने भारत-चीन सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. सिक्किम पुलिस मैकमोहन लाइन क्षेत्र में अग्रिम मोर्चा वाले क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना की सहायता के लिए तैयार हैं.
सिक्किम पुलिस ने उत्तरी सिक्किम के लाचुंग और पूर्वी सिक्किम के चेरथुंग में दो भारतीय रिजर्व बटालियन की तैनाती की. सिक्किम पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक पाबन गुरंग ने बुधवार को गंगटोक में मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिक्किम पुलिस सेना के साथ भारत-सीना सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही है.
गलवान घाटी समेत अन्य संघर्ष बिंदुओं पर चीन बढ़ा रहा सैन्य उपस्थिति
उधर, चीन गलवान घाटी में तनाव कम करने के लिए भारत के साथ सैन्य और कूटनीतिक वार्ता करने के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग सो, गलवान घाटी और अन्य संघर्ष बिंदुओं पर अपनी सैन्य उपस्थिति भी बढ़ा रहा है. इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि चीन ने गलवान घाटी में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है.
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चीन द्वारा निगरानी चौकी का निर्माण किए जाने के कारण यह संघर्ष हुआ था. लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद भी चीन की सेना ने फिर से 14वें गश्त बिंदू के पास-पास कुछ ढांचा खड़ा किया है.