दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम को अलग देश बताया, कर्मचारी निलंबित - kejriwal on ad over sikkim

दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन में सिक्किम का जिक्र करने के तरीकों को लेकर विवाद होने के बाद एक वरिष्ठ कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया. विज्ञापन में लिखी गई बातों को आपत्तिजनक बताते हुए राज्य के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

manoj-tiwari-remarks-on-delhi-govt-add-civil-defence-vaccancy-siikim
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 23, 2020, 8:15 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की भर्ती को लेकर दिल्ली के अखबारों में राज्य सरकार की ओर से एक विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने के बाद विवाद होने पर एक वरिष्ठ कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. इस विज्ञापन में डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के माध्यम से सिविल डिफेंस स्वयंसेवक के पद के लिए आवेदन किया जाना था.

दरअसल प्रकाशित विज्ञापन में आवेदकों की पात्रता के तौर पर जो बातें लिखीं गई हैं, उनमें सिक्किम को एक अलग देश के तौर पर बताया गया. बाद में इसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए.

इस घटनाक्रम पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. विज्ञापन के प्रकाशन पर उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विज्ञापन वापस ले लिया गया है और गलती करने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि सिविल डिफेंस निदेशालय के एक वरिष्ठ कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एक ऐसे विज्ञापन के प्रकाशन पर की गई है, जिसमें भारत की अखंडता का अपमान किया गया है.

इससे पहले दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर निराशा व्यक्त करते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा किया गया यह विज्ञापन सिक्किम के गौरवशाली भारतीय नागरिकों के लिए आपत्तिजनक है.

तमांग का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने विज्ञापन में सिक्किम को नेपाल और भूटान जैसे अलग देश के रूप में दिखाया था.

सिक्किम के जिक्र पर सवाल
इस विज्ञापन की पात्रता में लिखा गया है, 'भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो. भूटान और नेपाल तो स्वायत देश हैं, लेकिन इसमें सिक्किम के जिक्र को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा ने इसे आपत्तिजनक बताया है. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से बातचीत की.

मनोज तिवारी ने कहा आपत्तिजनक

मनोज तिवारी ने कहा कि यह विज्ञापन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सिक्किम भारत का गौरवशाली राज्य है और उसे आप बाहर दिखा रहे हैं. ऐसा करके इन्होंने सिक्किम के नागरिकों की नागरिकता पर भी सवाल उठा दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि सुबह जब मैंने अखबारों में विज्ञापन देखा, तो मुझे काफी हैरानी हुई. यह बहुत ही आपत्तिजनक है.

'नहीं है टाइपिंग मिस्टेक'

इस विज्ञापन पर सवाल उठने के बाद दिल्ली सरकार ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया है और जल्दी से सुधार करने की बात कही है. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह टाइपिंग मिस्टेक तो नहीं ही हो सकता है, क्योंकि अगर टाइपिंग मिस्टेक होता, तो इसमें अ का आ हो सकता था, लेकिन इसमें पूरा वाक्य लिखा गया है और स्पष्ट रूप से बिना उनकी जानकारी के ऐसा नहीं हो सकता है.

'बात निकली है तो दूर तक जाएगी'

इस विज्ञापन के बहाने मनोज तिवारी ने अन्य मुद्दों को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो मजदूर जा रहे हैं, उन्हें ये प्रवासी बोल रहे हैं. वे तो यहां के निवासी हैं. इसमें मनोज तिवारी ने यह भी जोड़ा कि बात निकली है, तो दूर तक जाएगी और फिर सवाल उस पर भी उठेंगे, जब ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते दिखे थे.

'माफी मांगें केजरीवाल'

इस विज्ञापन को लेकर मनोज तिवारी या भाजपा केजरीवाल सरकार से क्या मांग करती है, इस सवाल पर मनोज तिवारी का कहना था कि मैं समझता हूं कि अरविंद केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि अगर यह चूक है तो ऐसे कितनी चूक वह अब तक कर चुके हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details