दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा, मध्य प्रदेश के गांवों से सिखों को जबरन निकाला जा रहा - sirsa on kamalnath

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश गांवों से सिखों को जबरन निकाला जा रहा है. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी की मांग की है.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Jan 1, 2020, 5:46 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश के गांवों से सिखों को जबरन निकाला जा रहा है.
इस मामले पर सिरसा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है.

साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.सिरसा ने आरोप लगाया कि कमलनाथ राज्य के कुछ गांवों में सिखों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को संरक्षण दे रहे हैं.

पढ़ें- मध्य प्रदेश : नव वर्ष के उत्सव में खलल, हादसे में 6 की मौत, एक घायल

उन्होंने एक बयान में गृह मंत्री शाह से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details