दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी : पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन, भाजपा-अकाली का कांग्रेस पर निशाना - sikh protest

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी के मामले में सिखों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली स्थित पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर भाजपा और अकाली दल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर.

sikh protest against nanaka sahib attack
अकाली दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने किया पाक के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 4, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:12 PM IST

दिल्ली: पाकिस्तान में कुछ लोगों द्वारा ननकाना साहिब के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पाकिस्तान दूतावास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर भी दिखाई दिए, इसमें इमरान खान की तस्वीर के साथ लिखा था, 'न कभी डरे हैं न डर के रहेंगे, पाकिस्तान का मजहबी चेहरा बेनकाब करेंगे.'

RAW

घटना पर पाक ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार मध्यरात्रि में एक बयान में कहा कि पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि वहां दो मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुद्वारा बिल्कुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और खास तौर पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ननकाना साहिब में हुए पथराव की घटना को लेकर इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने प्रदर्शन किया. उन्होंने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

क्यों है ननकाना साहिब का महत्व

गुरुद्वारा जन्म स्थान के नाम से मशहूर गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है, क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details