दिल्ली: पाकिस्तान में कुछ लोगों द्वारा ननकाना साहिब के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पाकिस्तान दूतावास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर भी दिखाई दिए, इसमें इमरान खान की तस्वीर के साथ लिखा था, 'न कभी डरे हैं न डर के रहेंगे, पाकिस्तान का मजहबी चेहरा बेनकाब करेंगे.'
घटना पर पाक ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार मध्यरात्रि में एक बयान में कहा कि पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि वहां दो मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुद्वारा बिल्कुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और खास तौर पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.