नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी शामिल किया है. कांग्रेस के इस फैसले का दिल्ली सिख नेताओं ने विरोध किया है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता आज भी सिखों के प्रति दुश्मनों वाली है. बता दें कि सिरसा दिल्ली की राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.
सिरसा ने कहा कि कांग्रेस देश-दुनिया को बता रही है कि कातिल कांग्रेस के थे, कांग्रेस में हैं और उन्हें बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और कमलनाथ को खुली चुनौती देते हैं कि कमलनाथ किसी भी मंच पर भाषण देकर दिखाएं.