दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज भी सिखों के प्रति दुश्मनों वाली है कांग्रेस की मानसिकता : सिरसा - स्टार प्रचारक कमलनाथ

कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसके बाद सिख समुदाय ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता सिखों के प्रति अच्छी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
सिरसा

By

Published : Jan 22, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:53 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी शामिल किया है. कांग्रेस के इस फैसले का दिल्ली सिख नेताओं ने विरोध किया है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता आज भी सिखों के प्रति दुश्मनों वाली है. बता दें कि सिरसा दिल्ली की राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.

सिरसा ने कहा कि कांग्रेस देश-दुनिया को बता रही है कि कातिल कांग्रेस के थे, कांग्रेस में हैं और उन्हें बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और कमलनाथ को खुली चुनौती देते हैं कि कमलनाथ किसी भी मंच पर भाषण देकर दिखाएं.

मीडिया से बात मजिंदर सिंह सिरसा.

उन्होंने कहा कि हम कमलनाथ को किसी भी मंच पर भाषण नहीं देने देंगे. इसके लिए हमें चाहे जो करना पड़े. यह मेरा एलान नहीं बल्कि पूरे सिख समुदाय की तरफ से है.

बता दें कि कमलनाथ की पहचान सिख विरोधी के रूप में की जाती है, क्योंकि उन पर 1984 में दो सिखों की हत्या करने का आरोप लगा है.

पढ़ें :दिल्ली चुनाव 2020 : पीएम मोदी समेत 40 सितारे करेंगे बीजेपी का प्रचार

गौरतलब है कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details