नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में सिख समुदाय के कुछ संगठनों ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया.
इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन की घटना की निंदा की.
बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों के धर्मांतरण की एक और घटना में 19 वर्षीय एक सिख लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और देश के पंजाब प्रांत में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कराने से पहले उसे इस्लाम कुबूल करवाया गया.
पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हाल बेहाल है. वहां अल्पसंख्यकों के बेटियों को अगवा कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कर उनकी शादी कराई जाती है.