हैदराबाद: मंगलवार शाम को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी विमान दुर्घटना टल गई. इंडिगो विमान के एक हवाई जहाज पर लैडिंग के दौरान धुआं दिखा. जानकारी के अनुसार विमान में करीब 155 यात्री सवार थे. एक बारगी सभी यात्रियों की जान सांसत में आ गई थी.
हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो की उड़ान में सवार सभी 155 यात्री सुरक्षित हैं. किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
पढ़ें- अलीगढ़: लैंडिंग के समय क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट
इंडिगो विमान ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट 6ई 6649 (निओ) , जो दिल्ली से हैदराबाद जाती है, इस विमान में पायलट को कॉकपिट में धुआं दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत ही इस विमान की लैंडिंग करवाई.
लैंडिंग के बाद इंजीनियरिंग टीम पहुंची. उन्होंने इसका निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि इंजीन और अन्य पार्ट्स सही हैं. विमान में कोई खराबी नहीं पाई गई. एयरकंडिशनिंग सिस्टम के एक्सॉट फैन में खराबी आ गई थी. इसकी वजह से धुआं दिखा.
विमान कंपनी ने कहा कि इस खराबी को तुरंत दूर कर लिया जाएगा और विमान फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा.