दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता में हुआ उल्लेखनीय सुधार: सीपीसीबी - वायु प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपने 46वें स्थापना दिवस पर वायु गुणवत्ता और वायु प्रदूषण पर एक रिपोर्ट जारी किया. जिसके अनुसार, लॉकडाउन के दौरान वायु की गुणवत्ता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया. पढ़ें पूरी खबर...

improvement-in-air-quality
वायु गुणवत्ता में सुधार

By

Published : Sep 24, 2020, 4:03 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित मानवजनित गतिविधियों से वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि, सीपीसीबी का कहना है कि ऐसी वायु गुणवत्ता प्रबंधन रणनीतियों की भारी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ती है.

सीपीसीबी के 46वें स्थापना दिवस पर डिजिटल समारोह के दौरान जारी की गई परिवेशी वायु गुणवत्ता पर लॉकडाउन का प्रभाव रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान पीएम 2.5 में 24 प्रतिशत की कमी आई और लॉकडाउन चरणों के दौरान इसमें वर्ष 2019 के स्तर के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की कमी देखी गई.

वायु प्रदूषण

पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह रिपोर्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाने में योगदान के लिए सीपीसीबी की प्रशंसा की. यह रिपोर्ट आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर के सहयोग से सीपीसीबी के सदस्य सचिव प्रशांत गरगावा की देखरेख में तैयार की गई है.

सुप्रियो ने कहा सीपीसीबी पिछले चार दशकों से बहुत लगन से काम कर रहा है. इसने भारत के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसने हमारे द्वारा सांस के जरिए ली जाने वाली हवा के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की.

लॉकडाउन से पहले और बाद इंडिया गेट की तस्वीर

सीपीसीबी की रिपोर्ट में लॉकडाउन से पहले (1-21 मार्च), लॉकडाउन के पहले चरण 25 मार्च से 19 अप्रैल और लॉकडाउन के दूसरे चरण 20 अप्रैल से तीन मई तक की अवधि को शामिल किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में वायु की गुणवत्ता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया. यह भी देखा गया है कि 2020 में लॉकडाउन से पहले की अवधि के दौरान भी हवा की गुणवत्ता के स्तर में सुधार हुआ है. यह मौसम संबंधी स्थितियों के साथ-साथ इस तथ्य के कारण भी हो सकता है कि मानवजनित गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंध था और सिनेमा हॉल, स्कूल और कॉलेजों पर पाबंदियां लगी थीं.

रिपोर्ट के अनुसार पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) के स्तर के संदर्भ में पीएम 2.5 में लॉकडाउन से पहले की अवधि के दौरान 24 प्रतिशत की कमी आई और लॉकडाउन के दोनों चरणों में इसमें लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई. 2019 में समान समयावधि के दूसरे चरण के दौरान पीएम 10 में 60 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, एनओ 2 का स्तर 64 प्रतिशत और एसओ 2 का 35 प्रतिशत तक कम हो गया.

यह भी पढ़ें-भारत में वायु प्रदूषण से दिल की बीमारी का

रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) पर बेहतर, संतोषजनक और मध्यम दिनों की संख्या 2019 में 17 के मुकाबले 2020 में 40 हो गई. बहुत खराब और गंभीर एक्यूआई दिनों की संख्या 2019 में 23 के मुकाबले 2020 में शून्य हो गई.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों में वायु प्रदूषण में कमी की प्रवृत्ति दिल्ली के समान थी और एनसीआर के शहरों में कुछ प्रदूषकों में कमी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर पड़ोसी कस्बों में लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई और गुरुग्राम में 61 प्रतिशत तक की कमी आई, जबकि गाजियाबाद में 2019 के स्तर की तुलना में पीएम 2.5 के स्तर में 54 प्रतिशत की कमी आई है.

इसके अनुसार, लॉकडाउन के दूसरे चरण में 2019 के स्तर की तुलना में पीएम 10 का स्तर गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में लगभग 60 प्रतिशत तक कम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details