नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रोती हुई बच्ची करार दिया है. उन्होंने कहा कि स्मृति हर बात पर बच्चों की तरह रो-रो कर शिकायत करती रहती हैं.
दरअसल स्मृति ईरानी ने पांचवें चरण के तहत अमेठी में हो रहे चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. अमेठी में वोटिंग के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मतदाता यह शिकायत करते नजर आए कि पीठासीन अधिकारियों ने उन्हें जबरदस्ती हाथ के निशान पर बटन दबाने को मजबूर किया. स्मृति ईरानी ने इसकी शिकायत की.
सिद्धू ने इसे आड़े हाथ लेते हुए कहा कि स्मृति ईरानी रोती हुई बच्ची की तरह हैं, जो लगातार रोती रहती हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी सिर्फ झूठ बोलती हैं.