दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवजोत सिंह सिद्धू ने खाली किया पंजाब सरकार द्वारा आवंटित सरकारी बंगला - siddhu left govt banglow

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा आवंटित सरकारी बंगला रविवार को खाली कर दिया.बता दें कि 15 जुलाई को सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस्तीफा दे दिया था .इसके बाद अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया.

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 22, 2019, 12:08 AM IST

चंडीगढ़ःपंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा आवंटित सरकारी बंगला रविवार को खाली कर दिया.

इस बात की जानकारीउन्होंने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गये बंगले को उन्होंने खाली कर दिया और सरकार को सौप दिया.

सिद्धू का ट्वीट

बता दें गत 15 जुलाई को सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस्तीफा दिया था. जिसको शिनवार को स्वीकार कर लिया गया. वो पूर्वी अमृतसर से विधायक थे

दरअसल , पंजाब सरकार ने उनसे पर्यटन एवं संस्कृति मामलों विभाग लेकर उन्हें बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया था.

सिद्धू इस्तीफा

इस कारण से सिद्धू ने 15 जूलाई को कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा दे दिया.

पढें-कर्नाटक : बागी विधायकों ने जारी किया वीडियो, विधानसभा सत्र में नहीं होंगे शामिल

जानकारी दे दें कि नवजोत सिंह सिद्धू उस समय विवादों में आ गए थे जब वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ बाजवा के साथ गले मिले थे.

बाजवा से गले मिलते हुए सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हुई थी और उनके देश लौटने पर चर्चा का विषय बना था.

लोकसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह पर नवजोत कौर सिद्धू और उनकी पत्नी ने अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था. इस कारण से अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच दरार पैदा हो गयी थी.

स्थानीय सरकार ने 6 जून सिद्धू से पर्यटन एवं संस्कृति मामलों का विभाग छीन लिया था. क्योंकि सरकार ने लोकसभा चुनाव में पंजाब कि 13 सीटों में से 8 सीटें ही जीत पायी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details